दोहा त्रयी. . . क्रोध
दोहा त्रयी. . . क्रोध
जितना संभव हो सके, वश में रखना क्रोध ।
घातक होते हैं बड़े, क्रोध जनित प्रतिशोध ।।
शमन क्रोध का कीजिए, मिटता बैर समूल ।
प्रेम भाव की जिंदगी, माने यही उसूल ।।
रिश्ते होते खाक जब, जले क्रोध की आग ।
प्रेम विला में गूँजते, फिर नफरत के राग ।।
सुशील सरना /