कल पे ना छोड़ें….
कल पे ना छोड़ें….
??????
कल पे कुछ भी ना छोड़ें….
हर काम आज ही कर डालें !
आपको तो ये पता ही होगा….
कि वैसा कल नहीं कभी आता ,
जैसे की सभी करते हैं आशा !!
सब सोचते हैं कि आनेवाला
कल आज से बेहतर ही होगा !
आज जो विषम परिस्थितियाॅं है ,
वो तो कल बिल्कुल ही न होगा !!
वो सारे उलझे कार्य जो पड़े हैं ,
उसे कल ही करना बेहतर होगा !
बस, सदैव यही सोच – सोचकर ,
आज के काम हम कल पे टालते !
बेहतर कल की हम आस में रहते !!
पर अक्सर ऐसा होता नहीं है ,
जिस कल की तलाश है हमें….
वो कल तो कभी आता नहीं है !
और ऐसा कल आता कल है ,
जो आज से अधिक कष्टकारी है !!
इसीलिए मेरी एक नेक सलाह है ,
किसी कार्य को कल पे ना छोड़ें !
जो करना है आज ही कर डालें ,
खुद को कभी भॅंवर में ना डालें !!
जो कार्य सामर्थ्य से बाहर हो आपके ,
बस , उस कार्य को ही कल पे छोड़ें !
पर जिस कार्य हेतु सक्षम हैं आज ही ,
उस कार्य से आज अपने मुॅंह ना मोड़ें !!
ज़िंदगी तो अनिश्चितताओं भरी होती ,
जो है आज वो कल छीन ली जाती !
कोई च़ीज जो आज बस, आपकी है ,
वो चीज़ें तो कल औरों की हो जाती !!
परिस्थितियाॅं किसी के वश में नहीं होती ,
आज जैसी है कल ज़्यादा ही उलझ जाती !
कल के चक्कर में कभी ना पड़ें हम सभी ,
आज ही करते चलें अपने सारे कार्य सभी !!
स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 09 नवंबर, 2021.
“”””””””””””””””””””””””””””””””
?????????