कर ले भलाई खो
सुन मेरे बेटा तोपे बलि बलि जाऊं में ,
कर तू कमाई उर करले भलाई खो।
बैठो है निठललोतोहेकछुनेसुहाओजाय,
भियाने खुबेहे का अपनी लुगाई खो ।।
इते उते काय फिरे कुंडो में काय गिरे,
पीके पौआ काय लेत उनसेबुराई खो।
टीवीउरमोबाइलके चक्करोमें फसे काय ,
काय गुण गात रेत औरो की लुगाई खो।।
छोकरी जेओखरी के चक्करो में कायफिरे,
काय लेत गांव में मुहल्ला में बुराई खो।
बात मेरी मान बेटा जग को पहचान बेटा,
कर तू कमाई उर करले भलाई खो
✍️ कृष्णकांत गुर्जर धनौरा