【29】!!*!! करवाचौथ !!*!!
करवाचौथ आधारशिला है, पति – पत्नी के जीवन की
करवाचौथ जोड़ती कड़ियाँँ, सात जन्मों के बंधन की
(1) सपना पत्नी की आँँखों में, लंबी उम्र पति की हो
दुख-दर्दों से दूर रहे पति, झोली भरी खुशी की हो
मेरी उम्र पति को लग जाए, पति धर्म आंखों में हो
स्वयं पति के दुख ले पत्नी, पराकाष्ठा चंदन की
करवाचौथ आधारशिला………….
(2) पति कन्हैया जैसे मेरे, मैं राधा सी बन जाऊं
एक नहीं मैं हर एक जन्म में, पति मैं तुझको ही पाऊं
पति राह के संकट हरने, पहले मैं चलके जाऊं
मैं पतिव्रता सावित्री सी, क़सम मुझे भगवान की
करवाचौथ आधारशिला…………
(3) करवाचौथ मैया के चरणों में, मैं निज विनती करती
सभी मेरे जन्मों में मैया, में निज एक पति वरती
हम दोनों की टूट ना जाए, जोड़ी मैया मैं डरती
तेरे ही हम बच्चे हैं मैया, रक्षा कर संतान की
करवाचौथ आधारशिला……………
खैमसिंह सैनी { राजस्थान }
M.A, B.Ed from University of Rajasthan