ओ मेरे गुरुवर
ओ मेरे गुरुवर !
ओ मेरे गुरुवर! ओ मेरे जिनवर तुझको लाखों प्रणाम
तेरे पथ पर मैं चलूँ, तेरे जैसा मैं बनूँ, ऐसा दो वरदान !
तेरे शासन से मिले उस धरम को मेरा प्रणाम
बड़ चलूँ मैं जिस पे मिल जाए तेरा ही धाम
सबसे प्यारा तेरा चेहरा सबसे प्यारा तेरा नाम
ओ मेरे गुरुवर ओ मेरे जिनवर तुझको लाखों प्रणाम
तेरे दर्शन मैं करूँ, मिल जाए आँख़ो को नूर
तेरी वाणी मैं सुनूँ मिल जाए दिल को सुकून
सबसे प्यारा गुरु है तू सबसे प्यारा तेरा ज्ञान
ओ मेरे गुरुवर ओ मेरे जिनवर तुझको लाखों प्रणाम