एक राज गहरा है
जुल्फो को लिये मुखडा तेरा रंग गौरा है
काजल लिये तेरी आँखे एक राज गहरा है
फूँक कर कदम रख रही है के कोन अपना मेरा है
उसे समझने के लिए यह दाव मेरा है
देखकर उसे बस यही लगता है
खामोश है और एक राज गहरा है
तेरी बातो से पता चलता है
के तेरा जख्म गहरा है
दर्द छुपाये तु ही नही बैठी
झूकी पलको को देखकर
तू ही नही मेरा मन भी सह् रहा है
गिरे जो मैरे आँसू के देख जरा
उनमे भी एक राज गहरा है
ठुकरा दिया तुने सबको के जिनसे बनकर आयी है
उनकी इज्जत का सर पर ताज पहना है
एक ही राह पर साथ चल रहै है
मुसाफिर की तरह
बाते हो रही है हमसफर की तरह
खामोशी तो देखो दोनो की
के दिखने वाला वो ख्वाब तेरा है या मैरा है
समझ रहा हूँ मै,समझने दो के एक राज गहरा है
नासमझी ओर नादानी दिखाकर फरेब देती है
ना भूल की पढने वाले है इस दुनिया मे
के तेरा जख्म गहरा है और वो जख्म मेरा है
कोशिश बडी अच्छी करती हो मुस्कराने की
बाते हमे भी पसंद आती है इस तरह से छुपाने की
तेरी बातो से मेरा घाव गहरा है
एक ही हे जो है नही तो वो राज तेरा है या मैरा है
देखकर तो यही लगता है के
जुल्फो को लिये मुखडा तेरा रंग गौरा है
काजल लिये तेरी आँखे, तेरा ही एक राज गहरा है………
…श.र.मणि