एक धार्मिक अंधविश्वास पर सवाल
1) होली गीतों में राम लक्ष्मण का जिक्र है सीता, भरत, शत्रुघ्न का क्यों नहीं?
राम के बेटों लव-कुश ने क्या कभी होली नहीं खेली?
2) होली गीतों में अवध का जिक्र आता है मिथिला का क्यों नहीं? जनकपुर का क्यों नहीं?
3) राम ने कनक (सोने की) पिचकारी हाथ ले और लक्ष्मण ने अबीर झोली ले होली खेली?
लेकिन सोना, झोली और अबीर आखिर लाया कहाँ से ?
जिस लाखो वर्ष पहले वे जन्म ले गये उस समय तो ये चीजें ही नहीं थीं, बल्कि मनुष्य ने ही जन्म नहीं लिया था।
4) राम चमच्च सह अंधभक्त बन्दर हनुमान की सहभागिता होली में क्यों नहीं दिखती?
5) विभीषण को क्या/क्यों कभी होली पर नहीं बुलाया?
6) जब भितरघाती विभीषण ने राम के हाथों भ्राता एवं स्वजनों की हत्या करा लंका की गद्दी हथिया ली तो वहां होली मननी शुरू हुई या नहीं?
7) क्रांतिकारी मूलनिवासी वाह्याचारों के विरोधी कबीर को होली के अश्लील गाने में लपेटने का अपराध कब से चलता आ रहा है?