उसी छुरी ने काटा मुझे ।
उसी छुरी ने काटा मुझे ।
जिस पर मैने धार लगाया था ।
आज उसी ने ही मुझे सिखाने की कोशिश की।
जिसको मैंने पढ़ा लिखाकर होशियार बनाया था।
महीने भर दिन रात खटकर।
मैने बड़ी मेहनत से पगार बनाया था।
जिन बच्चों को खड़ा किया मां बाप ने अपने पैर पर।
आज उन्ही संतानों ने मुझे बेघर बनाया है।
ये दुनिया रचने वाले तूने आज भी इस दुनिया में प्यार बनाया है।
क्या क्या नही देखे मैने अपने जीवन में।
किसी को दिलेर तो किसी को झूठा,फरेब,मक्कार बनाया है।
RJ Anand Prajapati