इम्यूनोलॉजी के जनक
चेचक के टीके का अविष्कारक
एडवर्ड जेनर नाम,
इम्यूनोलॉजी का पिता कहलाता
किए महानतम काम।
अपने इस महान खोज से उसने
हजारों जिन्दगियाँ बचाई,
100 महानतम लोगों की सूची में
बी.बी.सी. में जगह बनाई।
चेचक के टीके की खोज ना होते
तो करोड़ों हर साल मरते,
आज जैसा यह संसार दिखता
वैसा तो नहीं रहते।
(मेरी 51वीं काव्य-कृति : ‘मसीहा’ से,,,)
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
अमेरिकन एक्सीलेंट अवार्ड प्राप्त।