इन्साफ करना
इंसान को इंसान से इंसाफ करना चाहिये
हो सके तो दुश्मनों को भी माफ़ करना चाहिए
दिल मे अपने कोई भी नासूर ना पालो
दिल के सारे मैल को खुद साफ करना चाहिए
बात जब बिगड़ जाए अपनों से कभी
आगे बढ़ के मामले को साफ़ करना चाहिये
क्यूँ भला हम शिकायत उन से करे
उनको खुद अपनी गलतियों का एहसास करना चाहिए
आदमी को एक बार ज़रा आजमा के देख लो
तब कहीं जाकर किसी पे विशवास करना चाहिये
Shabina naaZ