आसान नहीं हैं बुद्ध की राहें
किसी को धोखा देना
किसी से छल करना
किसी का हृदय तोड़ना
यह एक प्रकार की होती है हिंसा
हिंसा से रहना होता है विरत
आसान नहीं है बुद्ध की राहें।
किसी की संपत्ति को
बिना उसकी इच्छा के लेना
होता है मानवता के विरुद्ध
झूठ बोलकर
किसी को आघात पहुंचाना
चुगली करना
किसी को अपमानित करना
इन सबसे रहना होता है दूर
आसान नहीं है बुद्ध की राहें
चाहे परपुरुष हो अथवा परनारी
मन को विचलित होने से होता है रोकना
नशा हो रूप का धन का
अथवा मादक पदार्थों का
सब प्रकार का नशा होता है नुकसानदेय
नशे से बचाना होता है खुद को
आसान नहीं है बुद्ध की राहें
– रमाकान्त चौधरी