Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Aug 2022 · 2 min read

आव्हान – तरुणावस्था में लिखी एक कविता

आव्हान

पंच तत्व काया सागर की,
सजल नेत्रों की सीपी में।
विकल वेदना के अश्रु ये,
मृत्यु तक सहेज रख लूँ।

इहलोक से प्रस्थान कर जब,
जाऊँगा मिलने उस प्रभु से।
देकर भेंट अश्रु के मोती,
पूछूँगा कुछ प्रश्न अवश्य मैं।

घना अँधेरा छाया जग में,
क्यों तज कर इसको सोया है।
अधर्म, अन्याय की पीड़ा से,
जब जन जन, नित नित रोया है।

कोटि कंसों के कृत्यों को,
क्या मूक समर्थन तेरा है।
अपराधियों के मस्तक पर,
क्या वरद हस्त भी फेरा है।

दूषित हो गयी धरती तेरी,
गंगा भी अब मैली है।
प्रेम का तो नाश हो गया,
घृणा हर तरफ फैली है।

अन्नपूर्णा की अवनि पर,
क्यों बच्चे भूखे सोते हैं।
दरिद्रता के दंश से घायल,
लाखों बचपन रोते हैं।

क्या द्रवित हृदय नहीं कहता तेरा,
ले लूँ विश्व निज आलिंगन में।
सांत्वना का सौम्य स्पर्श दे,
भर दूँ खुशियां हर आँगन में।

प्रह्ललाद की एक पुकार पर,
वैकुण्ठ प्रभु तुम छोड़े थे।
गजराज के क्रंदन को सुनकर,
नग्न पाँव ही दौड़े थे।

सिया हरण कर एक दशानन,
युगों युगों से जलता है।
पर पापी उससे भी बड़ा,
गली गली में पलता है।

दुःशासनों के दुष्कर्मों ने,
जब द्रौपदियों को रुला दिया।
विनाशाय च दुष्कृताम् का,
वचन क्यों तूने भुला दिया।

आस्था भी तो लुप्त हो रही,
विश्वास कहाँ फिर टिकता है।
धर्म कैसे फिर शेष रहे जब,
न्याय यहाँ नित बिकता है।

अब यदि कहते हो इठलाकर,
मांग ले जो मांगता है।
अरे क्यूं माँगूं मैं कुछ तुझसे,
जब मेरा मन जानता है।

तब न दिया तुमने कुछ हमको,
अब कैसे तुम दे पाओगे।
संकीर्ण हृदय की परिधियों से,
बाहर कैसे आ पाओगे।

पर उचित नहीं आरोप ये मेरा,
कि दया नहीं हृदय में तेरे।
मैं ही तुझको देख न पाया,
तू तो हरदम साथ था मेरे।

तूने ही तो दिया है हमको,
लोकतंत्र का ये उपहार।
समय आ गया उठ खड़े हों,
करें मतों का प्रचंड प्रहार।

यथा राजा तथा प्रजा का,
युग दशकों पहले बीत गया।
जैसी जनता, वैसा शासन,
प्रजातंत्र का गीत नया।

कल का क्लेश, करुण क्रंदन,
आज आक्रोश का आव्हान हो।
उठो चलो एक सुर में बोलें,
प्रखर प्रचंड प्रतिपादन हो।

नाद नया नभ में गूंजे यूँ,
सिंहासन भी डोल पड़ें।
जोश ध्वनि में भर लो इतना,
मूक वधिर भी बोल उठें।

बहुत हो गया विलाप, प्रलाप अब,
हम ना तुझे पुकारेंगे।
अपनी नियति अपने हाथों से,
अब हम स्वयं संवारेंगे।

स्वरचित व मौलिक
~ विवेक (सर्व अधिकार सुरक्षित)

374 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
**माटी जन्मभूमि की**
**माटी जन्मभूमि की**
लक्ष्मण 'बिजनौरी'
टेलीफोन की याद (हास्य व्यंग्य)
टेलीफोन की याद (हास्य व्यंग्य)
Ravi Prakash
2561.पूर्णिका
2561.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
एहसास
एहसास
भरत कुमार सोलंकी
सत्ता परिवर्तन
सत्ता परिवर्तन
Dr. Pradeep Kumar Sharma
गृहस्थ के राम
गृहस्थ के राम
Sanjay ' शून्य'
दुआ पर लिखे अशआर
दुआ पर लिखे अशआर
Dr fauzia Naseem shad
मन चंगा तो कठौती में गंगा / MUSAFIR BAITHA
मन चंगा तो कठौती में गंगा / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
घंटा हिलाने वाली कौमें
घंटा हिलाने वाली कौमें
Shekhar Chandra Mitra
बदल देते हैं ये माहौल, पाकर चंद नोटों को,
बदल देते हैं ये माहौल, पाकर चंद नोटों को,
Jatashankar Prajapati
ले चलो तुम हमको भी, सनम अपने साथ में
ले चलो तुम हमको भी, सनम अपने साथ में
gurudeenverma198
कुछ तो उन्होंने भी कहा होगा
कुछ तो उन्होंने भी कहा होगा
पूर्वार्थ
डर-डर से जिंदगी यूं ही खत्म हो जाएगी एक दिन,
डर-डर से जिंदगी यूं ही खत्म हो जाएगी एक दिन,
manjula chauhan
ऋतु सुषमा बसंत
ऋतु सुषमा बसंत
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
अयोध्या धाम तुम्हारा तुमको पुकारे
अयोध्या धाम तुम्हारा तुमको पुकारे
Harminder Kaur
तारीफ किसकी करूं किसको बुरा कह दूं
तारीफ किसकी करूं किसको बुरा कह दूं
कवि दीपक बवेजा
श्री राम राज्याभिषेक
श्री राम राज्याभिषेक
नवीन जोशी 'नवल'
" पाती जो है प्रीत की "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
#बोध_काव्य-
#बोध_काव्य-
*Author प्रणय प्रभात*
*कालरात्रि महाकाली
*कालरात्रि महाकाली"*
Shashi kala vyas
सारंग-कुंडलियाँ की समीक्षा
सारंग-कुंडलियाँ की समीक्षा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
आपका अनुरोध स्वागत है। यहां एक कविता है जो आपके देश की हवा क
आपका अनुरोध स्वागत है। यहां एक कविता है जो आपके देश की हवा क
कार्तिक नितिन शर्मा
🙏माॅं सिद्धिदात्री🙏
🙏माॅं सिद्धिदात्री🙏
पंकज कुमार कर्ण
मर्दों को भी इस दुनिया में दर्द तो होता है
मर्दों को भी इस दुनिया में दर्द तो होता है
Artist Sudhir Singh (सुधीरा)
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते
Prakash Chandra
कितना छुपाऊँ, कितना लिखूँ
कितना छुपाऊँ, कितना लिखूँ
Dr. Kishan tandon kranti
मुझे ना छेड़ अभी गर्दिशे -ज़माने तू
मुझे ना छेड़ अभी गर्दिशे -ज़माने तू
shabina. Naaz
रमेशराज की कविता विषयक मुक्तछंद कविताएँ
रमेशराज की कविता विषयक मुक्तछंद कविताएँ
कवि रमेशराज
खामोशियां आवाज़ करती हैं
खामोशियां आवाज़ करती हैं
Surinder blackpen
हाथ छुडाकर क्यों गया तू,मेरी खता बता
हाथ छुडाकर क्यों गया तू,मेरी खता बता
डा गजैसिह कर्दम
Loading...