आवाज़
लोग कहते हैं,
कि शांत रहना चाहिए,
सब कुछ चुप चाप सहना चाहिए’
उनको एक जवाब देना,
सारे सवालो का हिसाब देना,
अगर हम लड़कियाँ चुप रहें,
चुप -चाप सब सहती रहें,
आगे बढ़कर कुछ ना कहें,
बस सबको ऐसे ही सहती रहेंगी
तो लोग अपनी हद भूल जाते हैं,
और खुद को बहुत ही बड़ा दिखाते हैं,
इसीलिए कहती हूँ सबसे,
लड़कियाँ आगे बढ़ना सीखो,
और खुद के लिए लड़ना सीखो,
झुकाने वाले बहुत आएंगे,
लोग तुम्हारा मज़ाक बहुत बनायेंगे,
ये किस्से नहीं,
सच्ची कहानी है,
जो मुझे सबको सुनानी है,
और हर लड़की को सिखानी है,
लड़की हो तुम,
किसी का गुलाम नहीं,
तुम अकेली हो,
काफ़ी हो,
आदिशक्ति हो तुम,
शक्तिशाली हो तुम,
तुम अपनी कहानी खुद लिखोगी,
जिसकी तुम रानी खुद बनोगी|