98. आया है ये किस डे
मालूम है क्या तुझको रानी,
आज है मेरा किस डे ।
तेरे लिए ही आज मेरा,
आया है ये किस डे ।
जल्दी से रेडी हो जा डार्लिंग,
मत करना तू मिस डे ।।
आज किस करने का,
मन है मेरा ।
इसलिये पूछता हूँ,
तुझसे तेरा विश ।।
घर में दोगी कि बाहर में,
बतला दो मुझको ।।
नहीं तो, तेरे अंदर मेरे लिए,
आयेगा फिर खिस ।।
आज किस लेकर रहूँगा,
नहीं करूँगा मिस ।
चाहे अब लग जाये जितनी,
मुझको तेरी फीस ।।
कोई आना कानी नहीं,
ना कोई शैतानी ।
चुम्मा लेने में तुझसे,
हमें मिले ना परेशानी ।।
पहला पहला प्यार का,
ये पहली निशानी ।
सारी दुनिया डूबी है इसमें,
यही है प्रेम कहानी ।।
यही शोभा यही खुशबू है,
यही है प्यार का काजल ।
यही वो प्रेम का पहला गहना है,
जिसके लिए हैं सब पागल ।।
बिना किस का, कोई विश नहीं ।
यह प्रेम से मिलता,कोई फीस नहीं ।।
चुम्मा तुम अब, दे दो मुझको,
करो समय अब मिस नहीं ।।
यारों चुम्मा मुझको मिल गया है,
एक नहीं सौ बीस ।
पूरा करने जा रहा हूँ,
डार्लिंग का मैं विश ।
जिसने मुझको दिया है,
बहुत देर तक किस ।।
जल्दी से रेडी हो जा डार्लिंग,
चलना है बाजार ।
जो इच्छा हो ले लेना,
और कर देना इजहार ।।
शोभा,खुशबू,काजल,ज्योति,प्रीती,
नेहा,स्नेहा,निकिता,हर्षिता जो भी हो ।
किसी से ना टकरार,
हमें है सभी से प्यार ।।
कवि – मनमोहन कृष्ण
तारीख – 13/02/2021
समय – 04 : 47 (सुबह)
संपर्क – 9065388391