“आदि नाम”
आदि नाम सतनाम है
सत ही है जग सार,
सतनाम के जपन से
मानव उतरे पार।
सतनाम सम नाम नहीं
सब नामों में सार,
सत के कारण सन्त जन
उतरे भव से पार।
सन्तवाणी
आदि नाम सतनाम है
सत ही है जग सार,
सतनाम के जपन से
मानव उतरे पार।
सतनाम सम नाम नहीं
सब नामों में सार,
सत के कारण सन्त जन
उतरे भव से पार।
सन्तवाणी