“आत्ममुग्धता”
“आत्ममुग्धता”
मासूम दिल पर
हावी हो जाता है दिमाग,
प्रेम की जगह
जोड़ घटाव गुणा भाग।
वो अपनी हर चीज को
हीर समझ करके
खुद रांझा बन जाते,
मगर डूबते ऐसे
कि कुछ समझ न आते।
“आत्ममुग्धता”
मासूम दिल पर
हावी हो जाता है दिमाग,
प्रेम की जगह
जोड़ घटाव गुणा भाग।
वो अपनी हर चीज को
हीर समझ करके
खुद रांझा बन जाते,
मगर डूबते ऐसे
कि कुछ समझ न आते।