आजादी का दिन
आ गया आजादी का दिन ,
आओ हम तुम मिल मनाएं ।
कुछ रंगों को तुम मिला दो,
और कुछ रंग हम मिलाएं ।
एक रंग से पेट भूखे का भरें ,
एक रंग से दुखियों का दुख हरें ।
एक रंग से देश की सेवा करें ,
एक रंग से देश पर हम भी मरें ।
जो अंधेरों में सिसकते ,
रोशनी से अब नहाएं ।
एक चिंगारी चलो इनके
लिये,हम तुम उठाएं ।
कुछ दियों को तुम जला दो ,
और कुछ को हम जलाएं ।
कुछ रंगों को तुम मिला दो,
और कुछ रंग हम मिलाएं ।
आ गया आजादी का दिन
आओ हम तुम मिल मनाएं ।
– सतीश शर्मा शिक्षक सिहोरा ।