अस्थमा दिवस
आज विश्व अस्थमा दिवस हैं,
यह प्रदूषित हवा का प्रकोप है,
जब हवा ही हो गई जहरीली हैं,
नित कटते हरे जंगलों की कमी हैं,
ऐसे ही कटते रहेंगें हरे भरे जंगल,
भयंकर परिणाम भुगतने होंगे कल,
विश्व अस्थमा दिवस पर हम सब प्रण करें,
विश्व का हर एक नागरिक एक एक पेड़ लगाए ,
जागना हैं , जगाना हैं सबको ,
यह संदेश पहुँचाना है सबको ,
आनेवाली पीढ़ी हमारी ले सकेगी,
शुद्ध हवा जब जाकर जी सकेगी!!
✍️चेतन दास वैष्णव✍️
गामड़ी नारायण
बाँसवाड़ा
05/05/020