अभिव्यक्ति
लेखन है अभिव्यक्ति का
एक सशक्त माध्यम
इतिहास बदल दिया है इसने
भारत की आजादी का
“सर फरोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना
कातिले दुश्मन में है ”
लेखन ने बना दिया था मतवाला
आजादी के दीवानों को
चाहे हो दीपावली होली
ईद या क्रिसमस
हर एक की खुशी
शामिल होता है लेखन
धर्म जाति से ऊपर
उठ कर होता है लेखन
बस इन्सानियत मानवता
मित्रता का
संदेशा देता लेखन
लेख़क संतोष श्रीवास्तव भोपाल