Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Jan 2023 · 4 min read

*फेसबुक पर स्वर्गीय श्री शिव अवतार रस्तोगी सरस जी से संपर्क*

फेसबुक पर स्वर्गीय श्री शिव अवतार रस्तोगी सरस जी से संपर्क
________________________
सहकारी युग (हिंदी साप्ताहिक, रामपुर) के माध्यम से 1983 से श्री शिव अवतार रस्तोगी सरस जी से संपर्क शुरू हुआ । इसी वर्ष मेरा विवाह संपादक श्री महेंद्र प्रसाद गुप्त जी की सुपुत्री से हुआ था और मैंने साप्ताहिक में नियमित रूप से लिखना शुरू कर दिया। शिव अवतार रस्तोगी सरस जी पहले से ही लेखन के कार्य में सक्रिय थे ।
अब वह पुराना सहकारी युग का दौर पिछले जन्म की घटनाऍं जान पड़ता है । लेखन का पुनर्जन्म एक तरह से फेसबुक और व्हाट्सएप से शुरू हुआ । मैं अपनी हर रचना को फेसबुक पर डालता था। सरस जी मेरी रचनाएं पढ़ते थे और कमेंट खुलकर करते थे ।
जब मैंने अपने विश्वविद्यालय विद्यार्थी-जीवन की एक पुरानी फोटो डाली, तब उनकी आत्मीयता से भरी हुई प्रतिक्रिया आई कि हमने आपको पहली बार इसी रूप में देखा था ! पढ़कर मन प्रसन्न हो गया । यह स्नेह से भरी हुई ऐसी टिप्पणी थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। कविताओं पर भी आपकी टिप्पणी आती थी । लेखों पर भी आप अपने विचार व्यक्त करते थे।
एक बार जब हमने लॉकडाउन में घर की रसोई में कढ़ाई को मॉंजते हुए अपना फोटो डाला, तो सरस जी की प्रतिक्रिया बहुत भावुक थी। उनका आशय यह था कि अब कैसे दिन आ गए ! सरस जी की प्रतिक्रियाओं में उनकी बेबाकी झलकती थी । वह खुलकर अपनी बात कहते थे और कुछ भी छुपा कर नहीं रखते थे।
जब मैंने लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए “मुंडी लिपि” पर शोध कार्य किया और उसे फेसबुक पर डाला, तो सरस जी ने इस कार्य को आगे बढ़कर सराहा । प्रतिक्रिया में उन्होंने आत्मकथात्मक शैली में पुराने दिनों की यादें भी ताजा कर दी थीं। उनकी टिप्पणी इस प्रकार है :-

“हमने भी बचपन में सीखी थी। जिन परिवारों का अपना व्यवसाय और अधिक पढ़ाने के संसाधन नहीं होते थे, उनके बच्चे प्राय: कक्षा ४-५ के बाद मुनीमी सीखते और मुनीम हो जाते थे मगर हमारी पढ़ाई का क्रम नहीं टूटा और इंटर बीटीसी के बाद ही मुझे दो रुपये रोज की अध्यापकी मिल गई थी।
मुंडी लिपि शोर्ट-हैंड जैसी संक्षिप्त और गुप्त -लिपि है । आपने उसके विकास और विस्तार के लिए अच्छा प्रयास किया है। इस हेतु बधाई। खेल खेल में पढ़ना-लिखना शीर्षक तालिका बनाते समय इसी कारणवश अधिक कठिनाई आती है। आपके सत्प्रयास हेतु साधुवाद।”
इस तरह मेरा संपर्क जहॉं एक ओर चालीस साल पहले सरस जी से सहकारी युग हिंदी साप्ताहिक, रामपुर के माध्यम से आया था, वह फेसबुक के माध्यम से पुनर्जीवित होकर एक नए, अधिक निकट और त्वरित रूप में उपस्थित हो गया । इस तरह एक प्रकार से हमारी मुलाकातें प्राय: हर रोज ही हो जाती थीं। फिर उन्होंने मुझे अपनी आत्मकथा-पुस्तक भी भिजवाई थी, जिस पर मैंने समीक्षा भी लिखी। उनका जीवन संघर्ष और रचनात्मकता से भरा हुआ था । वह हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
———————
पुस्तक समीक्षा
_____________________________________
पुस्तक का नाम : मैं और मेरे उत्प्रेरक
आत्मकथा लेखक : श्री शिव अवतार रस्तोगी सरस जी की जीवन यात्रा
संपादक : बृजेंद्र वत्स
प्रबंध संपादक: अशोक विश्नोई
संयोजन : श्रीमती कनक लता सरस
प्रकाशक : पुनीत प्रकाशन, मालती नगर, मुरादाबाद
संस्करण : 2014
मूल्य : ₹500
कुल पृष्ठ संख्या: 528
————————————————-
4 जनवरी 1939 को संभल, उत्तर प्रदेश में जन्मे हिंदी के प्रमुख बाल साहित्यकार तथा कुरीतियों के विरुद्ध निरंतर सामाजिक चेतना को जागृत करने वाले सजग लेखक और कवि श्री शिव अवतार रस्तोगी सरस का जीवन वास्तव में उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है। यह उन सब लोगों के लिए प्रेरणादायक है ,जो विपरीत परिस्थितियों में भी लक्ष्य की प्राप्ति की आकाँक्षा रखते हैं। आप की आत्मकथा “मैं और मेरे उत्प्रेरक” इस दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण पुस्तक है कि यह एक व्यक्ति द्वारा विपरीत परिस्थितियों में जूझते हुए आत्मनिर्माण की प्रक्रिया को बताती है।
अनेक महापुरुषों के संदेशों से, उनके पत्रों से तथा लेखों से भरी हुई यह पुस्तक श्री सरस जी के जीवन और कृतित्व के विविध आयामों को उद्घाटित करती है । सर्वश्री विष्णु प्रभाकर ,कुँअर बेचैन , बनारसीदास चतुर्वेदी, मोरारजी देसाई आदि न जाने कितने नाम है ,जिनके साथ श्री सरस जी की जीवन यात्रा घुल- मिल गई है।
अपनी आत्मकथा में सरस जी ने बहुत सादगी से भरी भाषा और शैली में अपने जीवन का चित्रण किया है। आपने एक जमींदार परिवार में जन्म लेने के बाद जहाँ एक ओर जमींदारी की पृष्ठभूमि में धनाड्यता के स्वरों को पिता और पितामह के जीवन में अतीत में कहानियों के रूप में सुना, वहीं दूसरी ओर बाल्यावस्था से अभावों को भोगा और सब प्रकार से संस्कारों के साथ तथा कुसंगों से बचते हुए एक आदर्श जीवन शैली अपने लिए विकसित की ।आपके भीतर सदैव एक निश्छल हृदय हिलोरें मारता रहा और यही आपके भीतर का बालक बाल- कविताओं के रूप में संसार के सामने आया ।
पिता हिंदी तथा उर्दू के अच्छे कवि थे तथा उनकी कविताओं ने बाल्यावस्था में ही श्री सरस के जीवन को कविता की ओर मोड़ दिया। शिक्षा पूरी करने के बाद प्रारंभ में आपने कुछ स्थानों पर अध्यापन कार्य किया , लेकिन बाद में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में आप स्थाई रूप से प्रवक्ता के पद पर नियुक्त हो गए तथा मुरादाबाद को ही आपने अपनी कर्मभूमि के रूप में स्वीकार किया । मुरादाबाद में आपको साहित्यिक तथा सामाजिक दृष्टि से अनुकूल वातावरण मिला तथा आपके आत्मीय संबंध क्षेत्र में सभी के साथ स्थापित हो गए ।आत्मकथा में आपने इन सबका स्मरण किया है ,जो बहुत रोचक है।
बृजेंद्र सिंह वत्स द्वारा बहुत परिश्रम के साथ संपादित तथा अशोक विश्नोई के प्रबंध संपादक रूप में प्रकाशित पुस्तक “मैं और मेरे उत्प्रेरक” एक सराहनीय कृति है तथा इससे घर- परिवार, समाज ,सहकर्मियों तथा साहित्यकारों सभी के बीच में घुल- मिल कर एक बहुआयामी व्यक्तित्व किस प्रकार शिव अवतार रस्तोगी सरस के रूप में सर्वप्रिय स्थिति में निर्मित हो जाता है, इसका पता चलता है। आप प्रमुख बाल साहित्यकार हैं।
—————————————————
समीक्षक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99 97 61 545 1

97 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
शराब का सहारा कर लेंगे
शराब का सहारा कर लेंगे
शेखर सिंह
कुछ बात थी
कुछ बात थी
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
ख़ाइफ़ है क्यों फ़स्ले बहारांँ, मैं भी सोचूँ तू भी सोच
ख़ाइफ़ है क्यों फ़स्ले बहारांँ, मैं भी सोचूँ तू भी सोच
Sarfaraz Ahmed Aasee
दर्पण दिखाना नहीं है
दर्पण दिखाना नहीं है
surenderpal vaidya
ऐसा तूफान उत्पन्न हुआ कि लो मैं फँस गई,
ऐसा तूफान उत्पन्न हुआ कि लो मैं फँस गई,
Sukoon
अभिव्यक्ति - मानवीय सम्बन्ध, सांस्कृतिक विविधता, और सामाजिक परिवर्तन का स्रोत
अभिव्यक्ति - मानवीय सम्बन्ध, सांस्कृतिक विविधता, और सामाजिक परिवर्तन का स्रोत" - भाग- 01 Desert Fellow Rakesh Yadav
Desert fellow Rakesh
" सर्कस सदाबहार "
Dr Meenu Poonia
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान : कर्नल सी. के. नायडू
भारतीय क्रिकेट टीम के पहले कप्तान : कर्नल सी. के. नायडू
Dr. Pradeep Kumar Sharma
हम बच्चों की आई होली
हम बच्चों की आई होली
लक्ष्मी सिंह
गुरु दीक्षा
गुरु दीक्षा
GOVIND UIKEY
चेहरे का यह सबसे सुन्दर  लिबास  है
चेहरे का यह सबसे सुन्दर लिबास है
Anil Mishra Prahari
* साधा जिसने जाति को, उसका बेड़ा पार【कुंडलिया】*
* साधा जिसने जाति को, उसका बेड़ा पार【कुंडलिया】*
Ravi Prakash
हरकत में आयी धरा...
हरकत में आयी धरा...
डॉ.सीमा अग्रवाल
छप्पर की कुटिया बस मकान बन गई, बोल, चाल, भाषा की वही रवानी है
छप्पर की कुटिया बस मकान बन गई, बोल, चाल, भाषा की वही रवानी है
Anand Kumar
हिन्दी दिवस
हिन्दी दिवस
मनोज कर्ण
जब पीड़ा से मन फटता है
जब पीड़ा से मन फटता है
पूर्वार्थ
चंद अशआर - हिज्र
चंद अशआर - हिज्र
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
ये उम्र के निशाँ नहीं दर्द की लकीरें हैं
ये उम्र के निशाँ नहीं दर्द की लकीरें हैं
Atul "Krishn"
वीर रस की कविता (दुर्मिल सवैया)
वीर रस की कविता (दुर्मिल सवैया)
नाथ सोनांचली
💐प्रेम कौतुक-401💐
💐प्रेम कौतुक-401💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
पाषाण जज्बातों से मेरी, मोहब्बत जता रहे हो तुम।
पाषाण जज्बातों से मेरी, मोहब्बत जता रहे हो तुम।
Manisha Manjari
पल पल रंग बदलती है दुनिया
पल पल रंग बदलती है दुनिया
Ranjeet kumar patre
दंगे-फसाद
दंगे-फसाद
Shekhar Chandra Mitra
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Dr Archana Gupta
2979.*पूर्णिका*
2979.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
गुरु रामदास
गुरु रामदास
कवि रमेशराज
"बेदर्द जमाने में"
Dr. Kishan tandon kranti
मैं नन्हा नन्हा बालक हूँ
मैं नन्हा नन्हा बालक हूँ
अशोक कुमार ढोरिया
डोला कड़वा -
डोला कड़वा -
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
सनम की शिकारी नजरें...
सनम की शिकारी नजरें...
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
Loading...