अब तो मुझे उत्तर दो —- गीत
***** गीत *****
तेरी खूब सुनी सरकार, है प्रश्न मेरे भी हजार।
अब तो मुझे उत्तर दो,अब तो मुझे उत्तर दो।।
हम वोट है तुमको देते, बदले में कुछ न लेते।
तुम वादे हजारों करते, पर पेट न वादे भरते।।
हे निर्धन क्यों लाचार,अब तो मुझे उत्तर दो।
तेरी खूब सुनी सरकार,है प्रश्न मेरे भी हजार।।
हे स्वास्थ्य सुविधा अधूरी, हर गांव की यह मजबूरी।
कब बनेगी नीति पूरी, आजादी सत्तर की पूरी।।
गावों का देश हमार ,अब तो मुझे उत्तर दो।
तेरी खूब सुनी सरकार ,है प्रश्न मेरे भी हजार।।
कक्षाएं सारी पड़ी है, दक्षताएं मुझमें बड़ी है।
यह तो काम न मेरे आए, धूल में लिपटी पड़ी है।।
क्यो रहा मै यो बेकार, अब तो मुझे उत्तर दो।
तेरी खूब सुनी सरकार,है प्रश्न मेरे भी हजार ।।
अब तो मुझे उत्तर दो, अब तो मुझे उत्तर दो।।
** अनवरत——————!
राजेश व्यास अनुनय