अपने वीर जवान
आओ शत-शत नमन करें हम अपने वीर जवानों को
हंसते-हंसते झूल गए जो उन शोला तूफानों को
आन-बान पर मिटने वाले जो भारत के शानी थे
चूलें हिला दिए दुश्मन की ऐसे वे बलिदानी थे
राजगुरु सुखदेव भगत सिंह को हम नहीं भुलाएंगे
बलिवेदी पर जान लुटा कर अपना फर्ज निभाएंगे
तार-तार अपनी मर्यादा कभी नहीं होने देंगे
प्रिय भारत है प्राण हमारा उसे नहीं खोने देंगे
कायर कपूर क्या समझेगा भारत मां के लालो को
चीर फाड़ कर हम रख देंगे आंख दिखाने वालों को
भारत की गरिमा से कब तक आंख मिचौली खेलोगे
कान खोल कर सुन लो कामी बड़ी मुसीबत झेलोगे
शेरों के पंजों से बचकर कब तक खैर मनाओगे
गीदड़ भभकी नहीं चलेगी काल गाल में जाओगे