” अधूरा फेसबूक प्रोफाइल “
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
=====================
अधूरी पहचान अधूरा प्रोफाइल
बयोडेटा का पता नहीं
आप रहते हैं कहाँ करते हैं क्या
कोई आपका ठिकाना नहीं
फ्रेंड भी
बनना चाहते हैं
और अपने प्रोफाइलों को
लॉक भी कर देते हैं
नाम किसी पुरुष का हो
फोटो किसी लड़कियों की चिपकाई होती है
जन्म के साल को छुपा करके
जन्म की तारीख सिर्फ लिखी जाती है
रहते कहीं और हैं
पता ठिकाना कहीं और का
पढ़ाई- लिखाई का विवरण नहीं
उपाधियाँ कहीं और का
लोग बड़ी उम्मीद से
अपने फ्रेंड बना लेते हैं
अनजाने लोगों को भी
अपने हृदय में बसा लेते हैं
दोस्ती समान विचारधाराओं
पर टिकी होती है
विभेदों से क्लेश बड़ता है
दोस्ती भी खत्म हो जाती है
अच्छे तो वे हैं जो
खुलके अपनी बात अपने फ्रेंडों को बताते हैं
और यदि ना हुआ तो
अपनी पहचान लोगों को दिखाते हैं
राजनीति के विवादों से
दोस्ती की नींव हिल जाती हैं
इन विषयों से यदि हम दूर रहते हैं
तो मित्रता अमर हो जाती है !!
=====================
डॉ लक्ष्मण झा ” परिमल ”
साउंड हेल्थ क्लिनिक
एस ० पी ० कॉलेज रोड
दुमका
13.01.2023