अतीत के झरोखे
अतीत के झरोखे हैं, कुछ है, कुछ मिटा दिये गये
कुछ सहायक, राह में रोड़े अधिक, फैला दिये गये
मील के पत्थर, सहायक, मार्ग सही है, आगे बढें ,
हर जगह द्वंद्व द्वैत, विवेक से फैसले ले आगे बढ़ें.
कोई कुछ कहता है,पहले सुनें फिर जवाब दे दें,
किसलिए थोपना,क्यों व्यर्थ सोचना,उस पर छोड़ दें
तुम भी साधक, वह नहीं बाधक, व्यर्थ को छोड़ दें,
उदाहरण बनें अनुभव लें उपदेशक जो मिले छोड़ दें
पेड़ पौधे जीव जंतु, नहीं लेकिन परंतु ध्यान दें.
करते है,अपने निज कर्म स्वयं, जरा संज्ञान लैं