शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को शत् शत् नमन 🙏🎉

शिक्षक दिवस पर गुरूचरणों में, सादर करते प्रणाम हैं
प्राचीन काल से आज तलक, किया शिक्षित समाज निर्माण है
कृतज्ञ है मानव जीवन गुरु का,नित नया दिया आयाम है
शिक्षा स्वास्थ्य विज्ञान कला,हर क्षेत्र तुम्हारे नाम है
भारतीय मनीषियों ने धरती पर, किया चरित्र निर्माण है
शिक्षित नागरिक विकसित राष्ट्र, यही आपकी देन है
भौतिक हो या आध्यात्म, भारत की अलग पहचान है
आज के इस पावन अवसर पर, बारंबार प्रणाम है
शिक्षक दिवस पर सादर अभिवादन प्रणाम।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी