*नेता जी से रखिए दूरी (हिंदी गजल/ गीतिका)*
नेता जी से रखिए दूरी (हिंदी गजल/ गीतिका)
_________________________
1
नेताजी से रखिए दूरी
रहें निकट जितनी मजबूरी
2
नेताजी की नजर बुरी है
पीते हैं प्रतिदिन अंगूरी
3
नेता जी ने ढेरों खाया
किंतु तृप्ति रह गई अधूरी
4
निर्धन जनता के प्रतिनिधि,पर
नेता खाते मक्खन-पूरी
5
नेताजी से डर जाओगे
ऑंख अगर जो जमकर घूरी
6
नेताजी हलवा खाते हैं
लेकिन वह भी बिना मजूरी
7
मिले हुए धन्नासेठों से
नेताजी की बातें भूरी
8
सिर्फ जीतने के सपनों से
नेता जी का हृदय मयूरी
————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451