खूबसूरत बुढ़ापा
बहुत खूबसूरत होता है बुढ़ापा
चेहरे पर आड़ी तिरछी रेखाएं
बताती है जीवन की पूरी ज्योमेट्री
कितने कोण तक झुकना है तुझे
कितने त्रिभुज है जीवन में
सब बताता है ये खूबसूरत बुढ़ापा
अगर भाग्य साथ दे तो
किसी किसी के पास इन
आड़ी तिरछी रेखाओं के साथ
होती है एक खूबसूरत मुस्कान भी
जो सिखा जाती है तकलीफों में
बस मुस्करा कर रहना
सब बताता है ये खूबसूरत बुढ़ापा
कभी नफ़रत ना करना
ऐसी रेखाओं से भरे चेहरे को।
इनमें जिंदगी बस्ती है।
इतना तो विज्ञान भी कहता है
सीधी रेखा——–
यानि कि मौत और मौन।
तो इसीलिए खूबसूरत होता है बुढ़ापा।
सुरिंदर कौर