क्यों जब दान किया जाता है
क्यों जब दान किया जाता है
तब ही मान किया जाता है
अपने सुख को पेड़ काटकर
वन वीरान किया जाता है
रूप रंग धन पर दुनिया में
क्यों अभिमान किया जाता है
कुर्सी जिसके पास उसी का
बस गुणगान किया जाता है
मात पिता का पहले जैसा
कब सम्मान किया जाता है
आज आधुनिक कहलाने को
मदिरा पान किया जाता है
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद(उप्र)