अगर तू मेरा बन जाये
अगर तू मेरा बन जाये
सफर ये सुहाना बन जाये।
अगर तू मेरे संग चल जाये।
खुशियां भी मिलेंगी अपार मुझे,
अगर तेरा साथ मिल जाये।।।
राहें सब आसान पे आसान हो
गुज़र जायेंगी,
अगर तेरा मुझे आसरा मिल जाये।
रात भी कट जाएगी तन्हाई वाली
अगर तेरा मुझे सबल मिल जाये।।।
आना जाना लगा रहेगा हसींन यादों
का दिल मे हमारे,
अगर तू प्यार का इज़हार कर जाये।।
फूलों सा दिल का चमन खिल जायेगा,
अगर तेरी मुझे मुस्कान मिल जाये
उदासियों का मंजर हट जाएगा चेहरे से मेरे,,,
अगर जीवन भर तू मेरा हमसफ़र बन जाये।।।
क्या रखा है सोनू छोटे और बड़े के फर्क में
दिल से दिल जुड़ गये तो हमारी कहानी बन
जाये।।।।।
रचनाकार गायत्री सोनू जैन