Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jun 2018 · 1 min read

भारत की सदा ही जय

भारत की सदा ही जय
*****

भारत तेरे टुकड़े होंगे कहने वाले गद्दारो

मातृभूमि माता सम होती इसको कैसे भूल गये..

अपनी माँ के टुकड़े करके देखो फिर तुम चिल्लाना

भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह

कालिख हो,तुम इस धरती की पैदाइश हो, लानत है

जिसने प्रेम से सींचा पोषा उसको छलते ,लानत है

अपने घर को अपने हाथों तोड़ो फिर ये समझाना

भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह

मुस्लिम हो या हिंदू हो तुम हो या ईसाई कोई

लेकिन हिंदुस्तानी हो तुम हमको इसमें शंका है

भारत की मिट्टी के जन्मे माँ की इज्ज़त करते हैं

तुम तो अपने बाप की पैदाइश हो इसमें शंका है

जिस डाली पर बैठ रहे हो उसे काटने वाले जाहिल

तेरे लाखों टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह

©®
अंकिता कुलश्रेष्ठ

Loading...