Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Jul 2024 · 1 min read

आत्माभिव्यक्ति

जनता के बीच आज करूं मैं पुकार रखूं दिल की है बात कुछ ऐसी है जानिए।

लेखनी उठाई है तो बंद न करूंगी अब जितनी बाधाएं आएं सत्य आप जानिए।

भले न बनूं महादेवी , अक्कमहादेवी मैं देश का गौरव पिता का मान मुझे चाहिए।

भले न बनूं गार्गी ,अपाला,लोपामुद्रा मैं आने वाली पीढ़ी बेमिसाल मुझे चाहिए।।

अनामिका तिवारी” अन्नपूर्णा”✍️

Loading...