Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 May 2018 · 1 min read

"अंजान जिंदगी.. जाने पहचाने लोग"

“अंजान जिंदगी ..जाने पहचाने लोग”
****************************
गुजर गई जिंदगी बस यूँही सफर में .
मुसाफिर फिर भी अंजान है महेन्द्र ।

कौन हिंदू… कौन मुसलमान ,
ये तो पिटभर के नखरे है .
वरन् कौन पैदा चोटी रख .
तिलक लगा पैदा होता है ।
कौन का खतना .
कौन जटा से पैदा होता है ।
कौन क्रास कौन दाढ़ी संग आता है ।।

रंगमंच है जहां .
यहां सिर्फ महेन्द्र पैदा होता है ।।

Dr Mahender Singh

Loading...