Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jan 2024 · 1 min read

समरसता

दूसरों का चरित्र हनन और मान मर्दन
मर्यादाहीन हो करने को विरोधी का दमन ।

कोई जब शब्दों को तोड़ता-मरोड़ता है
शब्दों में कुछ जोड़ता और कुछ छोड़ता है ।

यह राजनेताओं की कुटिल शैली है
गत दिनों में यह तेजी से फैली है ।

कुटिलता सब से नीचे के स्तर को छू रही है
लगता है इनमें ईन्सान की रूह नहीं है।

लेकिन कवि शब्दों को ऐसे निचोड़ता है
इनके तत्वों को निकाल कर ही छोड़ता है ।

तोड़-फोड़ से हुई हानि का कम, असर करता है,
कुटिल की कारस्तानियों को उजागर करता है

संतुलन एक फिर समाज में रहता है
झरना चारों तरफ समरसता का बहता है ।

Loading...