Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Mar 2018 · 1 min read

मोदी जी के ४ साल : हास्य व्यंग

मोदी जी के चार साल के वादे, अगर अच्छा लगे तो शेयर करना :

निकला था घर से, तुम्हारे पास में आने को,
स्मार्ट सिटी से बुलेट ट्रेन में बैठ जाने को,
आज बुलेट ट्रेन पूरे तीन सेकंड लेट थी,
दोगुनी आय वाले किसानों को बैठाने को,
रास्ते में मिल गया मेक इन इंडिया का ओवेरब्रिज ,
नीचे साफ स्वच्छ गंगा दिखीं, मैक्रों को दिखाने को,
अब तुम मुझसे पूछोगे कमाता क्या हूँ मैं बोलो,
स्टार्टअप इंडिया है सोच रहा हूँ, पकौड़े तलवाने को,
और हो गया है इंडिया डिजिटल,
मिल गया है हर व्यक्ति को घर,
मैं भी जा रहा हूँ खाता, आधार से लिंक कराने को |

राजीव शर्मा ‘मथुरा’
कवि सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए राजीव शर्मा ‘मथुरा’ की टीम से 8650640214 पर संपर्क कर सकते हैं

Loading...