Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Nov 2017 · 1 min read

उम्मीद: सात हाइकु

उम्मीद: सात हाइकु
// दिनेश एल० “जैहिंद”

आशा आशय
मनसा प्राकृतिक
जग ऐच्छिक ।
××××××××

कर्म है आज
कामना है कल
कोख भविष्य ।
×××××××××

उम्मीद साथी
जीवन-रथ सार्थी
छोड़ न डोर ।
××××××××××

ज्यों मरी आशा
छायी घोर निराशा
डूबा सूरज ।
××××××××××

जहाँ हो चाह
वहीं बनी है राह
मकड़ी-सीख ।
×××××××××

वहीं है जीत
उम्मीद पे उम्मीद
दिवाली-ईद ।
××××××××××

अनिच्छा गौण
इच्छा है महत्तम
जग कायम ।

===============
दिनेश एल० “जैहिंद”
19. 08. 2017

Loading...