Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Sep 2017 · 1 min read

है ख्वाहिश मेरी

तेरे संग वक्त बिताना है ख्वाहिश मेरी
तुझे हर सुख दुख सुनाना है ख्वाहिश मेरी ।

तुझे ख़्वाबों में सताना है ख़्वाहिश मेरी ।
तुझे दिन रात हंसाना है ख़्वाहिश मेरी ।

तुझे ग़मों से बचाना है ख्वाहिश मेरी ।
तुझे खुशी से मिलाना है ख़्वाहिश मेरी ।

तुझे आँखों में बसाना है ख्वाहिश मेरी ।
तेरा साथी कहलाना है ख़्वाहिश मेरी ।

तुझे माँग मे सजाना है ख्वाहिश मेरी ।
तुझे कभी ना भुलाना है ख्वाहिश मेरी ।

डॉ रीता

Loading...