Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Apr 2017 · 1 min read

ये कौन है

ये कौन है, जो मेरे साथ साथ चलता है |
ये कौन है, जो मेरे धड़कनॊ में बजता है |
मुस्कुराता है मेरी बेचैनियो पर
दिन रात मुझसे लडता है
कभी बात करने को मचलता है |
टीसता/ चुभता है जख्म का दर्द बनकर
कभी दर्द पर मरहम रखता है |
झटक के हाथ सरक जाता है कभी
कभी उम्र भर साथ निभाने की कसम भरता है |
भीड़ में हो जाता है गुमसुम
खामोशियो में बजता है
ये कौन है जो मेरे चेहरे पर नूर सा चमकता है |

Loading...