@@@ रंग @@@
[[[[ रंग ]]]]
वाह ! रंग भी क्या शब्द है,
क्या भाव है, क्या अर्थ है ||
बिना इस रंग के संसार में
भूमि-नभ-जीवन व्यर्थ है ||
ये ज्योति है रंग की माता,
पिता जगत पालक दिनेश ||
समस्त ब्रह्मांड को हर्षाया,
इसने धरकर सतरंगी भेष ||
घरती,गगन व हमारी साँसों में
इसने कितने इंद्रधनुषी रंग भरे ||
रंग का ऐसा यहाँ रंग चढ़ा कि
बने भिन्न-भिन्न यहाँ मुहा-वरे ||
है रंग का भी अपना ही रंग
कभी जमाया तो उतारा रंग ||
कभी मैफिल में जमाया रंग
तो कभी सूरत का उतारा रंग ||
देखो आज यहाँ है कवि-गोष्ठी
हर कवियों के दिलों में है उमंग ||
एक से बढ़कर एक कविता पढ़े
शेरो-शायरी, गीत-कवित रंगारंग ||
चला गया रंग जमा के शायर
लाल रंग चढ़ाके निकला रवि ||
देखो आज मैं रंग जमाऊँगा
पीछे हटने वाला ना हूँ मैं कवि ||
रंग बरसे भींगे नारी की चुनर
माँ ये मेरा बसंती चोला रंग दे ||
तू रंग जा श्रीहरि के रंग में और
मैं रंग जाऊँ भारती के संग में ||
रंग चुराकर रश्मि से पुष्पों ने
सुंदर सारा जग को बना दिया ||
रंग भर कर एक चित्रकार ने
हमारे अंत:मन को सजा दिया ||
==============
दिनेश एल० “जैहिंद”
03. 01. 2017