Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jan 2017 · 1 min read

कुछ तो है ?

हमने बहुत बार ये सोचा,
बहुत खोजा, कि-मिल जाये,
फिर भी -तुझे पा ना सका,
ना ही देख पाया,
लेकिन जब भी मेरी परेशानियाँ-
मुझे सोने नहीं दीं -तब ना जाने कोन ?
मुझे सहारा दे गया,
तू दिखाता तो नहीं-लेकिन,
मैंने बार-बार
तुझे महसूस किया है,

Loading...