Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Dec 2016 · 1 min read

WELCOME 2017

अरसा हो गया मुझे बदले , अब तो मुझे बदलने दो !
कभी पन्ना बदला करता था , अब तो मुझे पूरा बदलने दो !
फिर आऊंगा इसी तरह , कुछ वक्त तो मुझे भी मिलने दो !
दिन भी वही होंगे और राते भी वही उमंग और खुशिया भी !
उन्ही खुशियों के लिए मुझे बस एक करवट बदल लेने दो !
अरसा हो गया मुझे बदले , अब मुझे भी बदलने दो !

Loading...