Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Dec 2016 · 1 min read

बेटी

पढ़ लेती है वो मेरे दिल के भावों को
समझ लेती है मेरी उधेड़बुन को
निर्मल गंगा सी पवित्र है वो मन की
दर्द को जान लेती है एक पल में
तकलीफ को मेरी पहचान लेती है
जैसे वैद्य जान लेता है देख नाड़ी तन की

छल कपट क्या होता है, नहीं जानती वो
बस उड़ती रहती है सपनों की दुनिया में
बन चिड़िया नील गगन की
नहीं किसी से कुछ लेना उसको
बस वो खुश रहती है अपने में
समझ नहीं है उसे निगाहों के प्रश्न की

डर लगता है देखकर उसके भोलेपन को
दुनिया वाले तैयार बैठें हैं नोंचने को
बस खुशबु आनी चाहिए उन्हें कुँवारे बदन की
गुजरी थी इस दौर ऐ जवानी से मैं भी
पर वो वक़्त ऐ दौर कुछ ठीक था
लेकिन अब जरूरत है गहन चिंतन की

जवानी होती बेटी की माँ जो ठहरी
पल पल चिंता सताती रहती है मुझे
पल रही है मेरे पास तुलसी दूसरे आँगन की
“सुलक्षणा” दुश्मन हैं हर जगह उसके
जो कली को मसलना चाहते हैं खिलने से पहले
रक्षा करेंगे वो खुद ले ले शरण श्री कृष्ण की

©® डॉ सुलक्षणा अहलावत

Loading...