Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Nov 2016 · 1 min read

आंतकियों के इस एनकाउंटर पर देखो मचा है बवाल

आंतकियों के इस एनकाउंटर पर देखो मचा है बवाल,
जिसे देखो उठा रहा है वो इस एनकाउंटर पर सवाल।

कोई बता रहा है इसे फर्जी, कोई कह रहा है इसे चाल,
इस एनकाउंटर से आ गया गंदी राजनीति में भूचाल।

उमाशंकर पर चुप्पी क्यों, वो भी था किसी का लाल,
उसकी शहादत पर बोलें दो शब्द नहीं आया ख्याल।

आंतकियों को आतंकी कहें, नहीं किसी की मजाल,
तुले हुए हैं सभी बनाने को इस एनकाउंटर को ढ़ाल।

वोट बैंक की राजनीति को बिछा रहे हैं ये लोग जाल,
हथिया सत्ता जेब के अंदर करने को जनता का माल।

आंतकियों के मरने पर रोने वाले हैं राजनैतिक दलाल,
इनका सफाया करके जनता को ही देनी होगी मिशाल।

सुलक्षणा कलम तलवार से करो देशद्रोहियों को हलाल,
देखना जागेगी जनता और मिलाएगी तेरी ताल से ताल।

©® डॉ सुलक्षणा अहलावत

Loading...