दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ : जितेन्द्र कमल आनंद ( पोस्ट१२५)
मुक्तक
———
आओ मिलकर मनायें दीपावली ।
ज्योतिर्मयी दीप– मालाएँ हों !
मात– पिता ,भाई- बहनों के संग,
सँग बच्चे, सँग बालाएँ हों !
आओ मिलकर मनाएँ दीपावली !!१!!
नेह भरो श्रद्धा से दीपों के अंतस में ।
मुस्काती दीपों की ज्योतिर्मय लाली है ।
मावसी अँधेरे में अंधकार हरने को ,-
स्वागत है ! स्वागत है!! आयी दीवाली है ।।२!!
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
— जितेंद्रकमलआनंद
सॉई विहार कालॉनी , रामपुर २४४९०१
२९-१०-१६