ज्ञान सिंधु की थाह नहीं है ( लघु गीत ) पोस्ट- २६
ज्ञान सिंधु की थाह नहीं है।
मेरा भी कहना है !!
हमसे आप बडे हैं भाई !
उनसे ओर बडे होंगे !
आज जहॉ भी आप खडे हैं ,
कल को और खडे होंगे ।
छोटी हो या बड़ी किंतु सब —
सरिताओं को बहना है।
ज्ञान सिंधु की थाह नहीं है।
मेरा भी तो कहना है ।।
******** जितेंद्र कमल आनंद