अपनों ने ही हमको संभलने नही दिया
अपनों ने ही हमको संभलने नही दिया
कदम ब कदम हमको चलने नही दिया
*****************************
ढूंढते ही रहे वो अश्क़ आँखों मे मेरी
कतरा भी हमने एक टपकने नही दिया
******************************
संभाल के रखा है बचपन भी इस कदर
बच्चा भी अपने अंदर मरने नही दिया
*****************************
अहसान दुश्मनो के ज्यादा हैं दोस्तों
भरम झुठा उन्होंने कभी पलने नही दिया
*****************************
तिनका तिनका सा संभाला है तूने रब
वजूद कपिल का बिखरने नही दिया
*****************************
कपिल कुमार
01/10/2016
अश्क़….आँसू