दीपावली
!! श्रीं !!
सुप्रभात !
जय श्री राधेकृष्ण !
पंचदिवसीय ज्योति पर्व की शुभकामनाएँ
🦚
शुभ दीपावली
०००००००००००
चौदह बरस बाद लौटे राजा रामचंद्र ,
घर-घर अवध में खुशी अति छाई है ।
नगर सजाया पूरा नाचे-गाये नर -नारी,
घी के जला दीप पूरी अयोध्या सजाई है ।।
बंदी छोड़ दिवस मनाते सब सिख भाई,
जैनियों में वीर निर्वाण दिन कहाई है ।
गणपति लक्ष्मी मात शारद के पूजन को
ज्योति पर्व दीपावली देश ने मनाई है ।।(3)
***
महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा !
🪷🪷🌹🪷🪷