Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Dec 2024 · 1 min read

धनी बनो

धनी बनो

दृष्टिकोण और लक्ष्य साधो तुम
सपने को हकीकत करने की ठानो तुम
अनुशासन,संयम की एकसूत्रता में बंधों तुम।

व्यवसाय करो,व्यवसायी बनो
लक्ष्य निर्धारण करो
अपने कारोबार आगे बढ़ाने
भरसक तुम प्रयास करो

नवाचारी बनो जोखिम उठाओ
नवअवसर की तलाश करो तुम
लक्ष्य केंद्रित प्रयास करो तुम।

वित्तीय प्रबंधन में महारत हासिल करो
तब अपने व्यवसाय को विकसित करो।
एक गुना को सौ गुना करो।

नेटवर्किंग से संबंध स्थापित करो
अपने व्यवसाय में सफल लोगों के सूची बनाओ
सबसे भेंट वार्ता करो।
अवसरों की तलाश करो
सलाह को तर्क से जांचों।

शिक्षा में थ्योरी पढ़ो
प्रैक्टिकल करो।
अपने कौशल और ज्ञान को निरंतर विकसित करो

धैर्य और दृढ़ता का परिचय दो।
चैन की सांस लो
थोड़ा रुको।
सोचो फिर आगे बढ़ो।

अपनी व्यवसायिक योजना बनाओ
सबको लक्ष्य और उद्देश्य की परिभाषा बताओ
विज्ञापन करो,मीडिया की सहारा लो,आगे बढ़ो।

प्रतिस्पर्धा का विश्लेषण करो
अपने प्रतिस्पर्धियों का विश्लेषण करो
अपना बाजार बनाओ काम आने वाली रणनीतियों को सीखो

ग्राहक पूजनीय होते है
सम्मान करो
हर संभव उत्कृष्ट सेवा प्रदान करो।
यह आपको अपने व्यवसाय को विकसित करने में मदद करेगा।

नैतिकता और पारदर्शिता
में एकात्म हो जाओ।
ग्राहकों का विश्वाश हासिल करो।
भागीदारों को भी यकीन दिलाओ।

स्वस्थ रहने के लिए मशरूम खाओ
मशरूम उगाओ
बड़े पैमाने पर इसे ले जाओ
मशरूम उत्पादन कर पैसे कमाओ
साल भर में धनी बन जाओ।

पैसे आने के बहुआयाम है
व्यवसाय शुरू करो कई काम है।
सबके मिलते दाम है,
समय बड़ा बलवान है।
धरनी बड़ा धनवान है।

श्री संतोष कुमार मिरी”कविराज”
रायपुर छत्तीसगढ़।

Loading...