Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Oct 2025 · 1 min read

वृक्ष

शहर के चकाचौंध में
वृक्ष कहां है दिखते
उसके एक झलक पाने को
लोग मीलों सफर है करते

हरियाली की सारी परिभाषा
गुम होती जा रही
वृक्ष कट रहे हैं बेदर्दी से
और इमारतें बढ़ती जा रही

वृक्ष न होगा जीवन में
तो प्राणवायु कहां से लाओगे
सूर्य की तीखी किरणों में
छाया कहां से पाओगे

नन्हे चिड़ियों के घोंसले
या गिलहरियों के घर
गिर रहे जमीन पर
और बिछड़ रहे हैं सब

हर उपवन की शोभा वह
एहसास का दूसरा साया वह
खत्म करके उसके वजूद को
अपना वजूद तलाशते हो

जीवन देने वाले के साथ
ऐसा क्रूर व्यवहार न करो
जिसका जीवन है दूसरों की सेवा
उसे तुम आबाद करो
उसे तुम आबाद करो

Loading...