कुंडलिया-यूपी की तस्वीर
कुंडलिया-यूपी की तस्वीर
बाबा बदली आपने, यूपी की तस्वीर।
लाल करा दी आपने, कितनों की तौकीर।।
कितनों की तौकीर, नियम का पाठ पढ़ाया।
दे अधिकारिक छूट ,पुलिस का मान बढ़ाया।।
गरज लौह गजराज, तोड़ते होटल ढाबा।
हैं गुंडों के काल, नाम है योगी बाबा।।
©दुष्यंत ‘बाबा’