गुरु की महिमा
Happy Teachers Day to all my respected teachers who taught me in Real Life and College Life !
🙏 गुरु की महिमा
गुरु वही, जो देता ज्ञान ।
सदा मिटाता है अज्ञान ।
पहली गुरु तो होती मां ।
पहली शिक्षा देती मां ।
दूजे गुरु तो होते तात ।
देते दिशा निभाते साथ ।
तीजे गुरु होते हैं शिक्षक ।
वही सिखाते हमको अक्षर ।
ये होते ज्ञान का भंडार ।
मिटाते अज्ञान का अंधकार ।
पर असली गुरु होता वक्त ।
ये गुरु होता बड़ा सख़्त ।
वक्त का यदि ना माना कहना ।
पड़ जायेगा फ़िर दुःख सहना ।
करोगे यदि इसका उपयोग ।
होगा जीवन में सुख भोग ।
और एक गुरु है अपना जीवन ।
सुख और दुःख से देता शिक्षण ।
हर शिक्षा इससे ही शुरु है ।
हां ये जीवन सबसे बड़ा गुरु है ।